Horizontal and Vertical lines on a map

मानचित्र की रेखाएं उल्लेख
समलवण रेखा यह रेखा मानचित्र पर वहां खीचीं जाती हैं जो महासागर के उन स्थानों को मिलाती है जहाँ पर समान लवणता पायी जाती हैं ।
समदाब रेखा समान वायु दाब वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाएं समदाब रेखाएं कहलाती है।
समताप रेखा मानचित्र पर समान ताप और समान स्थान को मिलाते हुए खींची गई रेखाएं समाताप रेखाएं कहलाती है।
समोच्च रेखाएं समुद्र तल से समान ऊँचाई वाले बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखाएं समोच्च रेखाएं कहलाती है।
समवर्षा रेखा वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखा को समवर्षा रेखा कहते है।
समधूप रेखा यह रेखा जो धूप के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाते हुए खींची जाती है।
सममान रेखा वह रेखा जो मानचित्र की उन रेखाओं को मिलाती है, जहाँ किसी निश्चित तत्व का मान बराबर होता है।
सम गहरी रेखाएं सम गहरी रेखाएं : समान गहराई के समुद्र स्थलों को जोड़ने वाली रेखाएं समगहरी रेखाएं कहलाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Navbar Color (color name in small letter)

"--dlr:white"

Icon color (Color name in small letter)

"--nlr:green"